धुरिया गोंड समाज की हुई अहम बैठक

धुरिया गोंड समाज की हुई अहम बैठक

इसौरी रामनगर
विगत चौबीस जून को गढ़ मंडला की वीरांगना महारानी धुरिया गोंड समाज की पूर्वज रानी दुर्गावती जी का वलिदान दिवस के सफलतम कार्यक्रम से उत्साहित गोंड धुरिया समाज पुनः बृहद कार्यक्रम रानी दुर्गावती के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर आगामी पांच अक्टूबर को धुरिया गोंड समाज की पूर्वज गोंडवाना राज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती के उपलक्ष्य में अभी से ही अखिल भारतीय गोंड महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत गोंड संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामू गोंड संघ के कोषाध्यक्ष रणविजय गोंड इत्यादि लोगों ने धुरिया गोंड समाज के बीच जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। तहसील आलापुर के ग्राम सभा चौधरी पुर में तमाम धुरिया गोंड समाज के लोगों की उपस्थिति में वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर चर्चा की शुरुआत की गई। बैठक में अखिल भारतीय गोंड महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा बयान में बताया कि किस तरह से धुरिया गोंड समाज के लोगों का चारो तरफ से शोषण किया जा रहा है। और धुरिया गोंड समाज का हक अधिकार कब और कैसे मिलेगा जिसे दबा कर एवं समाज के लोगों को गुमराह कर रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष रणविजय गोंड ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गोंड महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत गोंड रहे तथा सभा का संचालन पत्रकार साथी सुनील कुमार गोंड ने किया। बैठक अशोक गोंड की देखरेख में सम्पन्न हुई।
मौके पर अखिल भारतीय गोंड महासंघ के उक्त पदाधिकारियों के साथ रमाशंकर गोंड, घनश्याम गोंड, पन्नालाल गोंड, अशोक गोंड, जमुना गोंड, निखिल गोंड,राम सुधार गोंड,रूदल गोंड, रंजीत धुरिया,कवला देवी,सावन राम गोंड,ओमप्रकाश धुरिया, अमरावती देवी,तारा देवी,रामपाल धुरिया आदि मौजूद रहे।