ईमानदारी की कीमत के बदले में बरेली के एसएसपी को इनाम में मिला ट्रान्सफर ।

बरेली। बरेली के जोगी नवादा में कुछ कांवड़िए हंगामा कर रहे थे।सूचना पाकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी और जिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। समझाने की बहुत कोशिश की परंतु कांवड़िए नहीं माने। स्तिथि बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कुछ कांवड़िए नशे में थे उनके पास हथियार भी थे। माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी अपने आवास भी नहीं पहुंचे होंगें कि उसके पहले ही उनके पास खबर आ गई कि आपका ट्रांसफर कर दिया गया। 10 साल की नौकरी में उनका 21वां ट्रांसफर है। 6-7 महीने से ज्यादा कहीं नहीं रहते ईमानदारी की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी,और ईमानदारी के इनाम के बदले उनको ट्रान्सफर मिला उनका ट्रान्सफर 32 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ किया गया है उनके स्थान पर सीतापुर से घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का एसएसपी बनाया गया है।