वाराणसी-पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव भाजपा में हुई शामिल, सपा को लगा बड़ा झटका 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी-मिशन 2024 के तहत भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक विपक्षी खेमे में बड़ा सेंध लगाया है। सपा रालोद और कांग्रेस के कई बड़े नेता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। जहां भाजपा के पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री साहब सिंह, राजपाल सैनी, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, 2024 में वाराणसी से सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार रही पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, और जगदीश सोनकर जैसे बड़े चेहरे पार्टी में शामिल हुए। जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

जहां वाराणसी में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद पूरे बनारस शहर में जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं, और शालिनी यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही उनके कार्यकर्ता और समर्थकों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है।