कानपुर ब्रेकिंग.... शहर आए तो रखे ध्यान बदली ट्रैफिक व्यवस्था...

डीसीपी रवीना त्यागी के सख्त निर्देशों का दिखा बड़ा असर....


कानपुर के पनकी पावर हाउस नहर पर ट्राफिक व्यवस्था बदलती नजर आई.....

कुछ महीनों से पनकी पावर हाउस नहर से पनकी मंदिर जाने वाली रोड पर फ्लाईओवर का कार्य जारी है होने के कारण जान जैसी स्थिति हो जाती थी.....

डीसीपी रवीना त्यागी जी के आदेशों का पालन करते हुए सत्येंद्र कुमार तिवारी जी अपनी टीम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सकुशल आदेशों का पालन उठाते हुए जाम जैसी स्थिति को काबू किया.....

ई-रिक्शा
तथा भारी वाहन वालों की मनमानी के चलते आए दिन चौराहे पर जाम लगने का कारण बना रहता था....

कानपुर में भीषण गर्मी की तपती धूप में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं.....


ट्रैफिक व्यवस्था में शहर ने पिछले 2 महीनों में जाम से निजात पाई है।....

इसका असर कई चौराहों पर दिखाई दे रहा है...

लोगों को जाम से निजात मिली है...