तरु मित्र अभियान का शुभारंभ सहित प्रवेशोत्सव व विदाई कार्यक्रम सम्पन्न*

आज दिनाँक 11/07/2023 को संकुल केंद्र चवांड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला बागोड़ के शाला प्रांगण में संकुल प्रवेशोत्सव एवं विदाई कार्यक्रम रखा गया।सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर राजगीत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।बच्चो द्वारा स्वागत गीत पश्चात संकुल शैक्षिक समन्वयक मनोहर सलाम द्वारा संकुल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया साथ ही "तरु मित्र अभियान" की आवश्यकता एवं महत्व को बताते हुए पूरे विकास खंड में इस अभियान को लागू करने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय से निवेदन किया जिसके अंतर्गत प्रत्येक शाला के प्रत्येक विद्यार्थी एक पौधा लगाकर उस पौधे (तरु) को जीवन भर मित्र मानेगा और पौधे की खाद,पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था कर उसके साथ एक भावनात्मक संबंध स्थापित करेगा। खंड स्त्रोत समन्वयक श्री हिमन सिंह कोर्राम ने सभी नवप्रवेशी बच्चों के लिए विद्यालय के वातावरण को खुशनुमा बनाने अपील किया।साथ ही एबीओ श्री साहू जी ने नए शिक्षा सत्र में नए चुनौती के साथ सभी शिक्षकों को अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दिया।खंड शिक्षा अधिकारी जी ने सभी को शिक्षा का महत्व बताया।मुख्य अतिथि श्री बिसलाल कोडोपी जी ने अपने �शिक्षकीय जीवन की यात्रा वृतांत बताते हुए सभी बच्चों एवं शिक्षकों को अच्छा कार्य करने प्रेरित कर सभी बच्चों को शुभाशीष दिया गया।*
� � � � � *संकुल केंद चवांड के प्राथमिक शाला पंडरीपानी एवं प्राथमिक शाला भेलवापारा चनार को सुघ्घर पढवैय्या योजना के तहत प्लेटिनम पुरुस्कार प्राप्त होने पर सभी विशिष्ट जनों ने बधाई दिया। सभी शिक्षकों ने इस सत्र सुघ्घर पढवैय्या योजना के चुनौती को स्वीकार कर अच्छा प्रदर्शन करने सभा मे उपस्थित अधिकारियों को आश्वस्त किया।*
� � � � � *कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री दयासिंह नाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एबीईओ सुश्री क्षमा सोनल,संकुल के सभी प्रधानपाठक एवं शिक्षकों सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दीपक जुर्री चवांड द्वारा किया गया।*