सिपाहियों की कारगुजारियों को लेकर मिश्रित कोतवाली बनी चर्चा का विषय, जनता को कैसे मिलेगा न्याय?

सीतापुर-/मिश्रित कोतवाली क्षेत्र में पीड़ितों की समस्याओं का उचित निस्तारण न होने के कारण लोगों में बढ़ रही है आपसी वैमनस्यता और रंजिश,आये दिन होने वाली मारपीट लड़ाई झगड़ा नाली सड़क खड़ंजा और जल निकासी आदि के छुटपुट विवाद को लेकर त्वरित न्याय पाने की लालसा में लोग कोतवाली पुलिस के पास ही प्रार्थना पत्र देकर समस्या निस्तारण की गुहार लगाते हैं, संबंधित प्रार्थना पत्र विभिन्न वीटो में तैनात पुलिस सिपाहियों को सौंप दिये जाते हैं फिर शुरू हो जाता है दलाली का खेल तहसील गेट के समीप अधिवक्ता और बैनामा लेखकों के तख़्तों पर बैठकर कोतवाली में तैनात सिपाही शुरू करते हैं सेटिंग गेटिंग का खेल प्रायः इस कार्य में यहां कोतवाली पर तैनात चर्चित सिपाही क्रमशः हल्का नंबर 5 में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह,अशर्फी लाल गुप्ता, कपिल,परविंदर सिंह,कस्बे में तैनात सिपाही गजेंद्र सिंह तथा रोजर और हल्का नंबर 1 में तैनात सिपाही इमरान पक्ष विपक्ष को बुलाकर शुरू करते हैं डीलिंग का काम जोर दबाव के तहत किसी तरह सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराने के बाद कोतवाली में अपने उच्चाधिकारियों को भी झूठी बातें बता कर कर देते हैं गुमराह, यही कारण है कि यहां कोतवाली पर पुलिस को न्याय पाने के लिए प्रार्थना पत्र देने वाले अधिकांशतः फरियादियों की समस्याओं का नहीं हो पाता है समुचित निस्तारण और दूसरे पक्ष के आरोपी लोग सिपाहियों को भेंट पूजा चढ़ाकर छानने लगते हैं मौज जिसको लेकर क्षेत्र में आये दिन घटित हो रही है जमीनों पर अवैध कब्जे,जल निकासी, तथा मार्ग अवरुद्धी करण आदि की घटनाये,जिनको लेकर लोगों में बढ़ रहा है मनमुटाव आपसी रंजिश तथा मारपीट का सिलसिला। क्या उच्चाधिकारी इस ओर गम्भीरता से उठाएंगे कोई निर्णायक सटीक कदम या फिर चर्चित सिपाहियों द्वारा की जाने वाली सेटिंग गेटिंग का खेल यूं ही चलता रहेगा और परेशान होते रहेंगे फरियादी।