ईरानी गैंग के चार शातिर पकड़े जेवरात बरामद

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को ईरानी गैंग से जुड़े फर्रुखाबाद और मध्य प्रदेश निवासी चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इज्जतनगर के अहलादपुर निवासी सराफ महताब सिंह ने पिछले महीने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनजान लोग जेवर खरीदने के बहाने महताब सिंह से 13 सोने की अंगूठियां चार पैंडल और चार बालियां लेकर फरार हो गए थे। इज्जतनगर पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से बृहस्पतिवार को आईवीआरआई ओवरब्रिज के नीचे से फर्रुखाबाद ठंडी सड़क निवासी इमरान व जौहर अली, फर्रुखाबाद के सेनापत निवासी सुधीर अग्रवाल और मध्य प्रदेश के उमरिया निवासी आबिद अली को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।पुलिस ने चारों टप्पेबाजों के पास से कार, 13 सोने की अंगूठियां, चार पैंडल, चार जोड़ी कान में पहनने के जेवर बरामद किए हैं। टप्पेबाजों का एक साथी फर्रुखाबाद ठंडी सड़क निवासी आबिद अली मौका पाकर भाग हो गया। पकड़ा गया इमरान बदायूं जिले के बिसौली में पहले भी टप्पेबाजी कर चुका है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया इज्जतनगर थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए टप्पेबाज फर्रुखाबाद के ईरानी गिरोह के सदस्य हैं। ये सुनारों को निशाना बनाते हैं। इनमें सुधीर अग्रवाल सराफ है। चारों टप्पेबाजों को जेल भेज दिया गया है।