जिला पंचायत उपाध्यक्ष की पहल पर सड़कों का होगा नवीनीकरण संजीत की पहल पर नवीन सड़क हेतु प्रशासकीय राशि की स्वीकृति

मुंगेली-क्षेत्रवासियों की मांग पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजीत बनर्जी द्वारा विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण एवं संधारण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु राज्य शासन से मांग की गई थी। संजीत बनर्जी जी की मांग पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवीनीकरण एवं संधारण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिससे आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन हेतु सुविधा मिलेगी। जिसमें मुंगेली विधानसभा की पौनी रोड से चुचुरूंगपुर? राशि74.88लाख रु.पौनी से टेढ़ाधौरा उसलापुर मार्ग 247.71लाख रु.टेढ़ाधौरा से अनंतपुर60.69लाख रु.ठाकुरीकापा से झटकनिया-किंगरियापारा सड़क218.56लाख रु.सेतगंगा मुख्य मार्ग से पण्डोतरा145.87लाख रु.मुख्य मार्ग से सिल्ली मदनपुर तक181.40 लाख रु.एल 065फास्टरपुर पौनी सड़क से उसलापुर 272.33 लाख रु.टी07 से गोपतपुर 48.43 लाख रु. कोदवाबानी से निपनिया160.30लाख रु., कोदवाबानी से डबहा117.87लाख रु. बनर्जी जी के जिला पंचायत क्षेत्र में मानिकपुर से सिंघानपुरी मार्ग 74.88 लाख रु.मुख्य मार्ग से सूरजपुरा, डिंडोरी चीखलदह,कोयलारी मोहमंडा,बंशापुर, भालूखोंदरा 408.43 लाख रु. लागत की सड़के शामिल है।इस पहल पर क्षेत्र वासियों ने राज्य सरकार एवं संजीत बनर्जी जी का आभार व्यक्त किया। पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों के संधारण और नवीनीकरण कार्याे में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है। यह उपलब्धि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्मित सड़कों के नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा नियमित रूप से बजट उपलब्ध कराने से मिली है। राज्य शासन द्वारा इस वर्ष राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 319 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बनर्जी जी ने बताया कि पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों का संधारण एवं रखरखाव का दायित्व राज्य सरकार का रहता है। भारत सरकार द्वारा इसके लिए कोई भी राशि नही दी जाती है। निर्मित सड़को का उचित रखरखाव नहीं होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है जिसे दृष्टिगत रखते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा संधारण कार्याे में पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है। कुल निर्मित सड़कों में से 3664 सड़कें लंबाई 17,577 कि.मी. पांच वर्ष नियमित संधारण के अंतर्गत हैं, शेष सड़कों के निर्माण की पांच वर्ष की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात नवीनीकरण की स्थिति में हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5609 सड़कें जिनकी लंबाई 22,700 किलोमीटर का नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।