दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला पर एक और मुकदमा दर्ज

बरेली पीलीभीत में तैनात दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला के खिलाफ बारादरी थाने में एक और एफआईआर हुई है। नए मामले में महिला का देवर भी आरोपी है।महिला और उसके देवर पर उसके किरायेदार ने ही आरोप लगाया है।आरोप है कि महिला के देवर ने तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जातिसूचक शब्द कहे जान से मारने और उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की महिला ने पीलीभीत के घुंघचाई थाने के एसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद कैंट थाना क्षेत्र की युवती ने महिला पर धर्म परिवर्तन कराने समेत कई आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी।पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया था। मेडिकल परीक्षण के दौरान वह पुलिस को चमका देकर अपनी नाबालिग बेटी को छोड़कर भाग गई।महिला की बेटी अनाथालय में है।अब महिला कि किरायेदार ने बारादरी थाने में महिला, उसके देवर और बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि देवर ने 11 मई को तमंचादिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। महिला का बेटा उससे अक्सर छेड़खानी करता था। बाद में महिला ने अपने बेटे को घर से बाहर भेज दिया।आरोप है कि महिला और उसका देवर उस पर गलत काम करने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। बारादरी पुलिस ने मामले में महिला समेत उसके देवर, बेटे और एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।