मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

बरेली बारादरी क्षेत्र में एक युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी है। मेरी लाख को मेरे पिता और दोस्त के अलावा कोई नहीं छुएगा। मेरे जींस की पैंट में कुछ रुपये रखे गए हैं, जिनसे मेरा अंतिम संस्कार हो जाएगा।आनंद विहार संजय नगर निवासी विनय कुमार उर्फ विक्की (30) की शादी थाना क्षेत्र निवासी डाली से करीब 10 साल पहले हुई थी। जिनका एक बेटा भी है। पुलिस के अनुसार विक्की के मामा मुकेश ने बताया कि डाली शादी के कुछ साल बाद तलाक मांगने लगी। जिससे परेशान होकर विक्की तनाव में रहने लगा। रविवार देर रात विक्की ने सुसाइड नोट लिख कर फंदे लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से शराब के पौव्वे और सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस को बरामद सुसाइड नोट में विक्की ने लिखा कि मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी और उसके घरवाले हैं। मेरे कई बार बुलाने पर भी वह नहीं आई। मैं जब बुलाने गया तो साले रोहन ने मेरे साथ अभद्रता की। मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं और मेरी पत्नी 10 बार घर छोड़कर जा चुकी है। मेरी लाश को मेरे पापा और दोस्त पिंटू के अलावा कोई नहीं छुएगा। मेरे जींस की पैंट में कुछ रुपये रखे गए हैं जिनसे मेरा अंतिम संस्कार हो जाएगा।