पार्टनर की बिगड़ी नियत, रुपए डूबने के डर से पिया घर में रखा फिनाइल

बरेली एक महिला ने एक युवक को पार्टनरशिप में दुकान खोलने के लिए 50 हजार रुपए दिए थे, दुकान चलने लगी तो युवक की नियत बिगड़ गई और महिला ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो युवक ने रुपए देने से इनकार कर दिया। तनाव में आकर महिला ने घर में रखा फिनाइल पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें, थाना प्रेम नगर क्षेत्र के मौलानगर की रहने वाली 23 वर्षीय नसरीन खान पत्नी मोहम्मद अली ने बताया कि 3 अप्रैल को हार्टमैन कॉलेज के पास का रहने वाला जीशान ने उससे 50 हजार रुपए पार्टनरशिप में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान खोलने को लिए थे। सन सिटी में जीशान ने दुकान खोल ली, लेकिन दुकान चलने के बाद उसकी नियत बिगड़ गई। जन नसरीन ने अपने रुपए मांगे तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। मंगलवार की रात तनाव में नसरीन ने घर में रखा फिनाइल पी लिया। हालत बिगड़ने पर पति मोहम्मद अली व परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नसरीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।