पुलिस ने 2 चैन स्नेचर को किया गिरफ्तार एक फरार

बरेली प्रेमनगर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया लुटेरों ने मंगलवार को एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।प्रेम नगर थाना क्षेत्र की क्रिस्टल बार के निकट मंगलवार को तीन लोग अर्जुन बाल्मिकी पुत्र जगदीश उर्फ भगत जी निवासी माधोबाडी थाना बारादरी जिला, अजय बाल्मिकी पुत्र दयाराम निवासी जाटवपुरा थाना प्रेमनगर जिला बरेली व लकी पुत्र दौलतराम निवासी मोहल्ला मठ की चौकी थाना कोतवाली बरेली जगमोहन पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी हनुमानदल मंदिर गंगापुर थाना बारादरी से बीयर पीने के लिए 2 हजार रुपए मांग रहे थे जगमोहन ने जब बीयर के लिए रुपए देने से इंकार किया तो तीन लोगों ने जगमोहन के गले में पड़ी सोने की चैन लूट ली। इस मामले में जगमोहन ने थाना प्रेमनगर में तीनों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था आज पुलिस को सूचना मिली कि अर्जुन और लकी आईवीआरआई गेट के पास में खड़े हुए हैं और कहीं भागने की फिराक में है पुलिस ने आईवीआरआई गेट के पास पहुंचकर अर्जुन और लकी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।