नक्सलियों से तेन्दूपत्ता का लेव्ही वसूली रोकने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा बैठक

तेन्दुपत्ता ठेकेदार, प्रतिनिधियों एवं समितियों का सुरक्षा संबंधी विषयों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभा गृह में मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा मीटिंग लिया गया। बैठक में वन विभाग प्रमुख विवेकानन्द झा वनमण्डलाधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज एवं जिले के वन विभाग से वन परिक्षेत्राधिकारी, उप वन परिक्षेत्राधिकारी, निरीक्षक, ठेकेदार, ठेकेदार प्रतिनिधि, वन समिति प्रमुख, फड़ मुंशी इत्यादि उपस्थित रहे।

परिचर्चाएं

बाहर से आने वाले वर्कर, लेवर एवं अन्य तेन्दूपत्ता संग्रहण स्टाफ से संबंधित व्यक्तियों का पहचान सहित सूची निकटतम अधिकार क्षेत्र में आने वाले थाने में जमा कराने का निर्देश दिया गया। नक्सली या असमाजिक तत्वों को वसूली या (लेव्ही) इत्यादि का पैसा हर हाल में नहीं जाना चाहिए इसके लिये सख्त निर्देश दिये गये। किसी प्रकार के असमाजिक तत्वों से डरने की जरूरत नहीं है कोई तंग करता है तो उसको भी तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। वर्तमान में सभी क्षेत्रों में थाना चौकी सुरक्षा कैम्प, आने-जाने के लिए सड़क सुविधा हो गई है जिससे नक्सली समस्या में कमी आई है। कैम्प नहीं खुला था तब भी सुरक्षा को लेकर कई ऑप्स पार्टियां, पेट्रोलिंग पार्टी निकाली जा रही थी। बाहरी राज्य से तेन्दु पत्ता नहीं आनी चाहिए सरकार की तेन्दूपत्ता के योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए। बाहर से तेन्दूपत्ता आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दिया जाय तेन्दू पत्ता से जुड़े लोगों से मारपीट या किसी प्रकार की शिकायत होने पर निकटतम पुलिस थाने को सूचित करें। इसके लिए जरूरी है कि संबंधित थाना प्रभारी का मोबाईल नम्बर रखा जावे। विशेषकर सबाग एवं सबाग के आसपास का क्षेत्र का शिकायत नहीं मिलना चाहिए और न ही नक्सलियों को पैसा (लेव्ही) जाने की सूचना मिलना चाहिए।