मिस सेंट्रल इंडिया 2020 का खिताब दिशा गंगवार ने अपने नाम किया मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं दिशा गंगवार 

रिहान अन्सारी (9927141966)

एक छोटे से शहर से निकलकर मिस सेंट्रल इंडिया का ताज पहनने वाली दिशा गंगवार युवाओं के लिए मिसाल हैं फर्रुखाबाद की रहने वाली दिशा गंगवार ने 12 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जीत हासिल की दिल्ली में अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस सेंट्रल इंडिया 2020 प्रतियोगिता में विजयी बन अपने जिले का नाम रोशन किया है, इस प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था प्रतियोगिता में एक प्रदेश से एक ही प्रतिभागी का चयन हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश से दिशा गंगवार का चयन होकर उनको दिल्ली भेजा गया था फर्रुखाबाद जनपद के गांव किसरोली थाना व ब्लॉक शमशाबाद तहसील कायमगंज की रहने वाली दिशा गंगवार पुत्री संजीव गंगवार.2018 में मिस फर्रुखाबाद, मिस लखनऊ आइकॉनिक, आइकॉनिक फेस ऑफ इंडिया, 2019 में मिस टीन यूपी रही थी दिशा गंगवार ने दिल्ली में आयोजित हुई मिस सेंट्रल इंडिया 2020 सौंदर्य प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पीछे कर मिस सेंट्रल इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है, दिशा का कहना है कि फिट रहने के लिए योग करती हूं, एक्टिंग मॉडलिंग का जुनून तो बचपन से ही था पर मेरा मानना है कि अपनी एजुकेशन भी उतनी ही जरूरी है जितना कि आपके सपने, इसलिए.पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ी और अभी स्नातक कर रही हैं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं इनकी फेसबुक पेज पर 11000, इंस्टाग्राम पर 23000 व टिक टॉक पर एक लाख फैंस भी हैं, इसके साथ ही जितना हो सकता है दिशा सोशल वर्क भी करती हैं वह अपनी इस जीत का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती है जिन्होंने उनका हर समय साहस बढ़ाया लोगों की परवाह न करते हुए उनका साथ दिया और.इस मुकाम तक पहुंचाया, एक्टर बनना इनका सपना है जिसके लिए दिशा कड़ी मेहनत भी कर रही हैं दिशा का कहना है कि जो लड़की या लड़का मॉडलिंग या एक्टिंग में करियर बनाना चाहते हैं, अगर आपका परिवार आपके साथ है ना, तो कभी मत सोचना कि लोग क्या कहेंगे (कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना) ।