गांव में घुसे टस्कर हाथी ने मेंथा ऑयल के मड़हे को ढहाया

तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत टस्कर हाथी का मूवमेंट कतर्नियाघाट के गेरुआ नदी पार भरथापुर गांव में आबादी के निकट एक बार फिर देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों से लगातार शाम होते ही एक टस्कर हाथी आ धमकता है बीती शाम गांव निवासी घनश्याम व लछमी नारायन अपने मेंथा ऑयल की टंकी के पास बैठे थे तभी टस्कर हाथी आ पहुंचा और चिंघाड़ मारते हुए टंकी के ऊपर लगे फूस के छप्पर को ढहा दिया हाथी की चिंघाड़ सुनते ही दोनो ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में ग्रामीणों ने हाँका लगाते हुए हाथी को जंगल की ओर भगाया। लोगो ने सूचना रेंज कार्यालय को दी कतर्नियाघाट वन क्षेत्राअधिकारी रामकुमार ने बीट इंचार्ज राधेश्याम को मौके पर भेजकर लोगो को सजग रहने को कहा।