जंगल गुलरिया के रामपुर रेतिया गांव में स्कूली बच्चों को 15 दिनों से नही मिल रहा मध्यान्ह भोजन

मिहीपुरवा विकास खंड से लगभग 60 किलोमोटर दूर बहराइच लखीमपुर सीमा पर स्थित रामपुर रेतिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय रमिया बेहड़ स्थित है लगभग 18 वर्ष पूर्व इस विद्यालय का निर्माण लखीमपुर जिले के अंतर्गत हुआ था इसी पर इस विद्यालय का नाम उच्च प्राथमिक विद्यालय रमिया बेहड़ रखां गया मगर सीमांकन के बाद यह विद्यालय बहराइच जिले के हिस्से में आ गया। ग्रामीण प्रकाश ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाने वाले प्रधानाध्यापक नीरज भार्गव, सहायक अध्यापक सूरज शुक्ला, शिक्षा मित्र रजनीश माह में सिर्फ एक या दो बार आते है पूरा स्कूल का रिमोट कंट्रोल गांव के ही एक प्राइवेट टीचर के पास है उसे 1500 रुपए प्रति माह पर रखां गया है। ग्रामीण भगौती ने बताया कि बच्चों को नियमित मिड डे मिल नही मिल पा रहा है क्योंकि 15 दिनों से विद्यालय में मिड डे मील बन ही नही रह है। आलम यह है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा नही मिल पा रहा है बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है इसी को लेकर अभिभावक गणेश, विजय, बीरेंद्र, राजेश, जयश्री, मूल चंद सहित दर्जनों लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि आंगन बाड़ी कार्यकत्री भी वर्ष में एक बार आती है लेकिन पूरा साल बीत जाता है किसी गर्भवती व धात्री महिलाओ को खाद्यान्न वितरण तक नही किया जाता है।