जनपद पीलीभीत की जहानाबाद कोतवाली में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष एवं सभासद सभी प्रत्याशियों के साथ अधिकारियों ने की बैठक,निर्वाचन आयोग के द्वारा दिशा निर्देशों का पालन के निर्देश द

जनपद पीलीभीत की जहानाबाद कोतवाली में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष एवं सभासद सभी प्रत्याशियों के साथ अधिकारियों ने की बैठक, निर्वाचन आयोग के द्वारा दिशा निर्देशों का पालन के निर्देश दिए।
एडिशनल एसपी ने नगर के बूथ केंद्रों का किया निरीक्षण।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


यूपी में नगर निकाय का चुनावी बिगुल बज गया है जिसके चलते प्रशासन के द्वारा नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए कोई भी ढील देना नहीं चाहता है।आज इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत जहानाबाद के पार्टी एवं निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों के साथ उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया एवं कोतवाल जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के द्वारा कोतवाली जहानाबाद में बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक में उपस्थित सभी प्रत्याशियों से निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करने की अपील की गई है।अधिकारियों के द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया है किसी भी तरह से चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोई भी प्रत्याशी शासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अवैध ना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।प्रचार चुनाव से 48 घंटे पहले समाप्त किया जाएगा तथा नगर पंचायत से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश 48 घंटे पहले ही निषेध किया जाएगा। सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाएगी,एवं सोशल मीडिया पर किसी भी प्रत्याशी के विरुद्ध कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं की जाएगी।सभी प्रत्याशी आय-व्यय का पूरा विवरण रजिस्टर में अंकित करें तथा वोटरों को लुभाने के लिए किसी भी तरह से नकदी एवं मादक पदार्थों को वोटरों में ना बाटा जाए।तदोपरांत पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव के द्वारा नगर के बूथ केंद्रों का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।