घाघरा बैराज पर एकत्रित मौरंग के ढेर से टकराकर दो बाइकसवार युवक हुए बुरी तरह घायल

घाघरा बैराज पर एकत्रित गिट्टी मौरंग के ढेर से टकराकर दो बाइकसवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। युवकों ने बताया कि पुल पर बीचोबीच इकट्ठा मौरंग के ढेर से वह बेखबर थे जिसके चलते वह दुर्घटना का शिकार बन गए।

थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर मरम्मत व शौन्द्रीकरण का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। कार्य को लेकर लापरवाह जिम्मेदारों ने पुल के बीचोबीच रास्ते पर अचानक गिट्टी मौरंग का ढेर लगा दिया है। जिससे टकराकर क्षेत्र निवासी दो बाइकसवार युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। ग्राम पंचायत चहलवा के मौरहवा गांव निवासी शिवानंद पुत्र रामचंद्र व बिहारी पुरवा गांव निवासी राजू पुत्र गुलाब अपनी प्लेटिना बाइक की सर्विस कराने के लिए पड़ोसी जनपद खीरी के ढखेरवा बैराज से होकर गए थे। शाम को 7,30 बजे के करीब जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे तभी बैराज पर एकत्रित मौरंग के ढेर में बाइक जा टकराई जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। बाइक चालक घायल युवक ने बताया कि जाते समय पुल पर जिम्मेदारों ने मौरंग या गिट्टी का ढेर नही लगा था लेकिन अचानक बीच सड़क पर मौरंग का ढेर लगा दिया गया जिससे वह हादसे का शिकार बन गए हैं। दोनों बाइकसवार घायल युवकों ने ठेकेदारों व कर्मचारियों को इसका जिम्मेदार ठहराया है।