पीलीभीत की बेटी एवं नगर पालिका परिषद पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल ने नगर में जनसंपर्क किया प्रारंभ।प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल ने विपक्षियों के द्वारा बाहरी प्रत्याशी के सं

पीलीभीत की बेटी एवं नगर पालिका परिषद पीलीभीत कि भाजपा प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल ने नगर में जनसंपर्क किया प्रारंभ।प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल ने विपक्षियों के द्वारा बाहरी प्रत्याशी के संबोधन पर किया पलटवार,कहा मैं बाहरी नहीं हूं बल्कि सब पर भारी हूं।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी एवं यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा महिला शक्ति मिशन सशक्तिकरण के क्रम में महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।जिस के क्रम में नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को टिकट देकर आगे बढ़ाते हुए महिला मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण अभियान को गति दी जा रही है। मिशन शक्ति अभियान को गति देते हुए यूपी के मुखिया आदित्यनाथ योगी के द्वारा जनपद पीलीभीत में कराए गए सर्वे के अनुसार जनपद पीलीभीत से पीलीभीत की होनहार बेटी डॉक्टर आस्था अग्रवाल को नगर पालिका परिषद पीलीभीत से अध्यक्ष पद का भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है।वही डॉ आस्था अग्रवाल के नगर पालिका परिषद पीलीभीत अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी बनाए जाने पर कथित तौर पर भाजपा के ही कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध क्या जाने लगा।भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा बीजेपी की प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल को बाहरी उम्मीदवार कहा जाने लगा जिस पर डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए पलटवार किया है भाजपा प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मैं बाहरी प्रत्याशी नहीं हूं मैं बल्कि सब पर भारी प्रत्याशी हूं,और मेरा घर पीलीभीत में ही है।आपको बताते चलें डॉ आस्था अग्रवाल के द्वारा आज सुबह अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अपने चुनाव कार्यालय विशाल टाकीज से निकलकर वार्ड नंबर 6 मोहल्ला सुनगढ़ी में घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया व जनता से स्वयं एवं भाजपा के प्रत्याशियों के लिए आशीर्वाद मांगा,भारतीय जनता पार्टी गरीब,मजदूरों,शोषित, बंचितों आमजन की पार्टी है जिसमें सबका साथ सबका विकास सबका तथा सभी का विश्वास का मूल मंत्र दिया जाता है।सभी वर्गों को बराबरी का दर्जा देने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादों को पूरा करने का कार्य किया है,नगर वासियों को भाजपा की नीतियां बताकर जागरूक करते हुए डॉ अग्रवाल के समर्थकों ने वार्ड मेंबर श्रीमती रत्ना शुक्ला के साथ पूरे वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार में बदलने का संकल्प लिया। डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में रत्ना शुक्ला,अंशुमन तिवारी,रोहित,प्रिया,तिवारी, लक्ष्मी,आरती सागर,पुष्पा उपाध्याय,रेखा सिंह परिहार,उमा मिश्रा,अनुरिता सक्सेना,महिला मोर्चा नगर मंडल के कार्यकर्ता व नगर कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।