₹11000 लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार 

₹11000 लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार

संवाददाता राममुरारी शुक्ला फर्रुखाबाद


पीड़ित के ₹11000 रुपए लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया। वीरेंद्रदत्त निवासी अंबरपुर ने बताया है कि वह राजेपुर ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने के लिए आए हुए थे। बताया है कि डाकखाना में उनकी दो आईडी हैं दिखाने के लिए वह आए हुए थे। उन्होंने बताया है कि बैंक से रुपए निकालने के बाद उन्होंने ₹11000 बैग में रख दिए थे। तथा ₹1000 अपनी जेब में रख लिए थे। उन्होंने एक टॉर्च खरीदी। उन्होंने पैसों से भरे हुए बैग को अपने साइकिल के हैंडल पर टांग लिया। वह सब्जी की खरीदारी करने के लिए चले गए। उन्होंने जब वापस आकर देखा तो टॉर्च जमीन पर पड़ी मिली तथा पैसों से भरा हुआ बैग गायब मिला। उन्होंने बताया कि वहां पर एकत्र लोगों से जब उन्होंने बैंग के बारे में जानकारी की तो लोगों ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी ।लोगों ने हंसी उड़ाते हुए कह दिया बंदर ले गए। जिसके बाद उन्होंने सूचना थाना राजेपुर पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक करने का प्रयास किया। लेकिन आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए। पीड़ित ने बताया है कि जब उसने बैंक से पैसे निकाले थे तभी से कोई उसका पीछा कर रहा था। जिसको मौका मिलते ही उसने हाथ साफ कर दिया। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रत्येक बैंक में हर घटना को कैद करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राजेपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं। लेकिन बैंक के किसी कर्मचारी द्वारा सीसीटीवी कैमरों को ठीक नहीं कराया जा रहा है।