फूड इंस्पेक्टर ने टीम के साथ अमृतपुर क्षेत्र में की छापेमारी दूध प्लांट के लिए नमूने अन्य दुकानदारों में मचा हड़कंप


अमृतपुर । फर्रुखाबाद

आज अमृतपुर क्षेत्र में फूड इंस्पेक्टर की टीम ने कई दुकानों पर व दूध के प्लांट पर की छापेमारी इस दौरान उन्होंने कई एक जगह से नमूने लिए और जांच कर होगी कार्रवाई वही आपको बताते चलें अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनपुर गुर्जर पुर में चल रहे पार्टनरशिप देवेंद्र सिंह यादव के दूध प्लांट पर पहुंची टीम ने वहां पर भारी मात्रा में मौके पर दूध पाया गया और दूध के सैंपल टीम ने लिए बताया गया है कि दूध का पनीर में केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है और पनीर में भी मिलावट की जा रही है जिससे कई 1 लोग पनीर खाकर बीमार हुए हैं उसी को देखते हुए जनपद फर्रुखाबाद में टीम सक्रिय है लगातार यहां अभियान जारी रहेगा वही दिए गए सिंपलों में केमिकल या किसी भी प्रकार की मिलावट पाई जाती है तो उन पर कार्रवाई होनी तय फूड सेक्टर की टीम के द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ति