भारत भारी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषिकेश(बब्बू भैय्या)ने दाखिल किया पर्चा॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के आजाद समाज पार्टी से नगर निकाय चुनाव प्रत्याशी ऋषिकेश (बब्बू भईया) ने भारी- भरकम समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। पार्टी समर्थकों के मुताबिक ऋषिकेश (बब्बू भईया)नगर पंचायत अध्यक्ष पद के शिक्षित,कर्मठ, ईमानदार एवं संघर्षशील प्रत्याशी हैं।ऋषिकेश (बब्बू भईया) बर्षो से क्षेत्र में सक्रिय हैं व नगर पंचायत में लोगों के बीच बना चुके हैं गहरी पैठ। बब्बू भैय्या के मुताबिक नगर पंचायत में जन जन के लोगों के जुबान पर एक ही नाम ऋषिकेश (बब्बू भईया) है। तो वहीं नगर पंचायत के लोगों ने ऋषिकेश( बब्बू भईया) के बारे में बनाया सलोगन।ऋषिकेश (बब्बू भईया) आए हैं नई रोशनी लाए हैं।
ऋषिकेश (बब्बू भईया) का वायदा नगर पंचायत की हर गरीब बेटी के विवाह में दिया जायेगा 5100/ रुपये नकद, एक बड़ा बाक्स, कुर्सी मेज व अन्य जरूरी सामान। पूर्व जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर आजाद समाज पार्टी वर्तमान मंडल उपाध्यक्ष बस्ती
आजाद समाज पार्टी
नगर पंचायत भारत भारी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं।