अपात्र आवासों की जिला समाज कल्याण अधिकारी व एडीओ समाज कल्याण अधिकारी ने ब्लाक राजेपुर की ग्राम पंचायतों में अपात्र आवासों की की जांच*



अमृतपुर । फर्रुखाबाद


जिले की ब्लाक राजेपुर की ग्राम पंचायतों में जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू सिंह व विशाल वर्मा एडीओ जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा अपात्र आवासों की जांच की गई । इस दौरान ग्राम पंचायत कटरी शथरा मैं आवास लाभार्थी राम श्री पति राम रूप के घर पहुंची जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू एडीओ विशाल वर्मा समाज कल्याण अधिकारी ने घर पहुंच कर बने आवास की जांच पड़ताल की इस दौरान उन्होंने आवास लाभार्थी से घर में वर्तमान स्थिति में संपत्ति की जानकारी ली । उसके बाद उन्होंने आवास लाभार्थी रीना पति विमल कुमार के घर पर बने आवास की जांच पड़ताल की उनसे भी संपत्ति बाग घर में कहीं दूसरा मकान तो नहीं बना है इसकी भी जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू सिंह ने रीना से आवास के बारे में जानकारी ली और पूछा कि आपकी अभी तक कितनी किस्त आपको प्राप्त हो चुकी हैं वहीं आवास लाभार्थी रैना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है जिसका मैंने निर्माण कार्य भी करा दिया है जल्द ही दूसरी किस्त मिलने पर आगे का कार्य भी कराया जाएगा । वही दूसरे आवास लाभार्थी राम श्री के पति राम रूप ने बताया कि मुझे दूसरी किस्त प्राप्त हो चुकी है तीसरी किस्त मिलने पर आवास का लेंटर डाला दिया जाएगा । इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू सिंह व विशाल वर्मा एडीओ जिला समाज कल्याण अधिकारी क्षेत्रीय सचिव विवेक कुमार ग्राम प्रधान श्रीनिवास मौके पर मौजूद रहे अन्य ग्राम पंचायतों की भी अधिकारियों ने अपात्र आवासों की जांच की �।