अधजली लाश का खुलासा जीजा ने की साले की हत्या

खतपुर टेकचंद कारड़ा

जमीन गिरवी रखने के बाद बार-बार जीजा से पैसा मांगने वाले साले को जीजा ने मौत के घाट उतार दिया पैसा मांग करते हुए शराब के नशे में जब साला अपने जीजा को गाली दे रहा था तब जीजा गुस्से में आकर बीयर की बोतल से सिर में मार कर हत्या कर दी और लाश को दिन भर प्लाट के कमरे मे रखा रहा आधी रात को शव को जलाया


पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रेल को कैलाश नगर वार्ड क्रमांक 2 तखतपुर में एक युवक की अधजली लाश मिली थी जहां चरवाहे ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी थी थाना प्रभारी एसआर साहू को सूचना मिलने के बाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और मामले की जांच में जुट गए थे पता चला कि मृतक युवक तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम निगारबंद
निवासी सूरज लोधी पिता स्वर्गीय मुन्नू लोधी के रूप में युवक की पहचान की गई है युवक की दोपहिया वाहन घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर पर मिली है दुपहिया वाहन सीजी 10 बी एल 7729 बेलपान रोड पर किनारे में खड़ी मिली अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक घटनास्थल पर कैसे आया और किसने उसे आग के हवाले किया है युवक रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था
इधर पुलिस ने 2 दिन तक लगातार लगभग दर्जनभर संदेहियो पूछताछ की और उसके जीजा अनुप वर्मा से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब वह टूट गया और उसने बताया कि उसका साला सूरज के पिता की मृत्यु होने के बाद साले सूरज ने उसकी जो जमीन थी उसे वह 3 लाख मे गिरवी रखा हुआ था जिसकी लिखा पढ़ी हुई हुई थी और लगभग 20 हजार रुपये आरोपी से ले चुका था शराब के नशे में अक्सर सूरज उसके प्लाट में आता और उसके साथ पैसे की मांग करता और गाली गलौज करता था 15 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे प्लाट में जब वह आकर गाली-गलौज कर रहा था तब पास में रखी बियर बॉटल उसके सिर पर दे मारा और उसके चेहरे में भी वार किया सूरज की जब मृत्यु हो गई तब अपने प्लाट के एक कमरे में ही उसे छोड़कर चला गया था और आधी रात को उसे घसीटते हुए बाहर खेत में लाया और उससे पैरे में रखकर और उपर से पैरा डालकर आग लगा दी थी उसके बाद वह अपने निगारबंद वाले घर में आ गया था जमीन गिरवी रखने के नाम पर बार-बार पैसे मांगने को लेकर हो रहे विवाद को लेकर अपने साले की हत्या को करना कबूल किया पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनूप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है
थाना प्रभारी ने एस आर साहु ने बताया कि सूरज लोधी की लाश जहां मिली थी वहीं पर स्थित प्लांट में सूरज लोधी अपने जीजा अनूप वर्मा के साथ घटना दिनांक को दोपहर 2 बजे में गाली गलौज कर रहा था इस बात से नाराज होकर अनूप वर्मा ने बीयर की बोतल से हत्या कर दी थी और लाश को प्लाट में बने एक कमरे में रख दिया था जिसे वापस रात में उठा कर लाया पैरा इकट्ठा कर उसे जला दिया था पुलिस ने अनूप वर्मा मूल निवासी अमोरा अमलीकापा वर्तमान मे अपने ससुराल निगारबंद में ही रह रहा था और साले से गिरवी रखी जमीन पर कृषि कार्य कर कर जीवन यापन कर रहा था आए दिन जीजा साला के बीच में विवाद होता रहता था इस बात से नाराज जीजा अनूप वर्मा ने सूरज को मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने सूरज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है पूरे मामले की जांच में बिलासपुर क्राइम ब्रांच की टीम थाना प्रभारी एसआर साहू एवं स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही