सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करने से बचें।

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सबडिविजन वाड्रफनगर के अभिषेक झा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर एवं दीपक निकुंज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के निर्देशन में वाड्रफनगर अनुभाग के आम जनताओं से अपील किया गया है कि सोशल साईट्स के ग्रुप एडमिन के सदस्यों के द्वारा गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें सम्प्रदायिक सौहाद्र खराब करने दो पक्षों में विवाद बढ़ाने दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधित कोई भी मैसेज पोस्ट चित्रण या विडियों फैलाता अथवा प्रसारित करता है। तो उस व्यक्ति के सदस्य को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिए मना करें न माने तो उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दें। साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्यिों की जानकारी जिला बलरामपुर के पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्हाट्सअप नंम्बर 9479193899 में अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है, तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन पर भी विवादित पोस्ट प्रसारित करने के संबंध में वैधनिक कार्यवाही की जावेगी । उसके अतिक्ति यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सअप, ट्वीटर, फेस बुक, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट/ शेयर / फारवर्ड / कमेंट करता है। जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो, तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जावेगी। इसलिए सभी से अपील है कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करने से बचें के संबंध में निर्देश किये गये।