किसी भी व्यक्ति के द्वारा अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सोशल मिडिया के माध्यम से झूठी और बेबुनियाद / भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास न करें, न ही इसे फारवर्ड करे, इस तरह की अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सोशल मिडिया जैसे वॉट्सप, फेसबुक, ट्विटर, टेलिग्राम एवं अन्य प्लेटफार्म पर किसी तरह के झूठी / भ्रमक फोटो, विडियो का चित्रण न करे। यदि किसी भी ग्रुप में साम्प्रदायिक सौहार्द्र खराब करने संबंधित गलत खबर या विवादित पोस्ट, दो गुटों में विवाद बढाने या विभिन्न जातियों / साम्प्रदायों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट या विडियो प्रसारित करता है, तो उक्त सदस्य को ग्रुप एडमिन, ग्रुप से हटा दें और ऐसे पोस्ट प्रसारित करने के लिए मना करें। यदि इस तरह के पोस्ट किसी भी सोसल मिडिया ग्रुप में प्रसारित किया जाता है या फारवर्ड / कमेंट किया जाता है जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा हो तो ऐसे व्यक्ति / ग्रुप एडमिन के विरुद्ध नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसलिए सभी से अपील / निवेदन है, कि किसी भी असत्य / झूठी / भ्रामक खबरों को न तो पोस्ट करें, न ही फारवर्ड और न कमेंट करे। किसी भी अप्रिय स्थिति या भ्रामक खबरों के विरुद्ध सूचना कंट्रोल रूम के मो. न. 9479193899 पर देवें ।