महिला मोर्चा ने किया समरसता सहभोज का आयोजन-

भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलम जेठा जी के नेतृत्व में 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस से ले 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में 10 अप्रैल सोमवार को सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने मंडलों- टीवरीनाथ मंडल, बांकेबिहारी मंडल, साईं नाथ मंडल, सीबीगंज मंडल, दीनदयाल उपाध्याय मंडल,
मणिनाथ मंडल, कालीबाड़ी मंडल ,पूर्वी मंडल आदि पर समरसता सहभोज कार्यक्रम किया गया, मंडलों के अतिरिक्त समरसता सहभोज कार्यक्रम का एक भव्य आयोजन महानगर संयोजिका का दायित्व निभा रहीं अध्यक्ष नीलम जेठा जी ने ग्रीन पार्क स्थल पर करवाया, कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहीं कार्यक्रम की वरिष्ठ वहन महरोत्रा व आर्य बहनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें सभी जाति की वरिष्ठ पदों पर आसीन बहु संख्या में उपस्थित बहनों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाकर अपने-अपने विचारों से अवगत कराया, अध्यक्ष नीलम जेठा जी ने सभी जातियों के भेदभाव की परंपरा को समाप्त कर मोदी जी और योगी जी की असंख्य उपलब्धियों को बताते हुए "यत्र नारी पूज्यंते तत्र रमंते देवता" कि जहां महिलाओं की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं इन विचारों के साथ समरसता सहभोज समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है इसलिए हम सब महिलाएं एकजुट होकर अपने देश को राष्ट्र विरोधी शक्तियों से बचाकर सशक्त बना सकतीं हैं। अनुसूचित जाति और अन्य वर्ण की सभी बहनों ने मिलजुल कर एक साथ मिल सप्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण किया, अंत में कार्यक्रम संयोजिका महामंत्री मंगलेश सक्सेना ने उपस्थित अनीता सागर, रजनी बाल्मीकि, बॉर्बी बाल्मीकि, चंचल, गीता सोनकर, रंजीता सागर,संतोष कश्यप, नेहा सागर, प्रगति सागर आदि उपस्थित असंख्य संख्या में उपस्थित बहनों का आभार व्यक्त किया । सबका साथ सबका विकास पहले हम नारी हैं फिर सब पर भारी हैं ।