पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने  थाने का  किया उद्घाटन 

जनपद फर्रुखाबाद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाने का उद्घाटन किया। जिसमें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। चौकी कादरी गेट को अब थाने में बदल दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा उनके प्रति सख्त रवैया अपनाया गया है जिसके तहत अपराध को रोकने हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में जुटी सरकार और जोन के अधिकारियों ने अनुमोदन देकर इस चौकी को थाने में बदलने का रास्ता साफ किया तो इस क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने के और संकेत बढ़ गए।जिससे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने नवीन थाना कादरी गेट का अपने कर कमलों से उद्घाटन किया। इससे पहले जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर थाने का उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कादरी गेट थाने में 8 हेड कांस्टेबल समेत 61 सिपाही तैनात किये हैं।जिसमें 10 महिला कांस्टेबल भी शामिल है।नवनियुक्त थानाध्यक्ष राजेश राय,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फर्रुखाबाद विनोद कुमार शुक्ल, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर वीरेन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।।