संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों रुपए का सामान व सोना चांदी एवं एक लाख नगद जलकर राख

अमृतपुर । फर्रुखाबाद

अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गनुआपुर निवासी जागन पुत्र सुंदरलाल वर्मा के घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों रुपए का सामान व सोना चांदी एवं एक लाख नगद जलकर राख । वही पीड़ित के भाई प्रदुम कुमार का बताना है देर शिवरात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में घर में भीषण आग लग गई । जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा कूलर पंखा अलमारी बेड कपड़ा बर्तन व 1 जोड़ी सोने के झाले, एक जंजीर सोने की, 2 जोड़ी पायल चांदी, 1 बिछुआ चांदी, ट्रैक्टर व बाइक की आरसी, प्रदुम कुमार यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की मार्कशीट भी जलकर खाक हो गई । पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर उच्चाधिकारियों को आपके बारे में अवगत कराया । पीड़ित जागन का बताना है कि मैं बर्बाद हो गया मेरा काफी बड़ा नुकसान हुआ है मैंने अभी आलू बेच कर अपने घर में ₹100000 नगद रखा था जो कि मैंने बैंक से लोन लिया था उसको भरना था । घर में आग लगने से मैं कैसे लोन का अब भुगतान करूंगा । वहीं पीड़ित का बताना है कि दरवाजा खुला था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था । इसी को देखते हुए घर में जागन पुत्र सुंदरलाल वर्मा, नरसी, छोटा भाई प्रदुम कुमार, माता राजवती, भाभी कांति देवी, उनकी पुत्री आरोही, सभी का रो रो कर बुरा हाल है। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गांव के लोगों में काफी चिंता का विषय बना हुआ है । पीड़ित के द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है । सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अभय कुमार राजपूत भी मौके पर पहुंचे शासन द्वारा राहत दिलाने का दिया आश्वासन