भनवापुर ग्राम पंचायत अधिकारी सूचना के नाम पर कर रहे खिलवाड़ आवेदक पहुंचा सूचना आयोग

जनसूचना के नाम पर हो रहा खिलवाड़ सिद्धार्थनगर बृजेश पाण्डेय विकास खण्ड भनवापुर के ग्राम पंचायत देवरिया चमन का जनसूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूर्यप्रकाश के द्वारा ग्राम पंचायत मे हो रहे कार्यों की समीक्षा हेतु प्रशासन के द्वारा 30/10/2018 से आज तक का किन किन कार्यों पर कितना धन मुहैया कराया गया है उसी के सम्बंध मे जनसूचना अधिकारी से मागा था लेकिन आवेदक को आज कई माह से सूचना देने के लिए ब्लॉक स्तर पर दौड़ाया जा रहा था इसके उपरांत भी जब कोई सूचना आवेदक को नहीं मिली जिसके कारण आवेदक राज्य सूचना आयोग की शरण लिया उसमे आवेदक प्रधानमंत्री आवास, इन्द्रावास, लोहिया आवास, सुलभ शौचालय जैसी बिन्दुओं के बारे मे जानकारी लेना चाहता था फिर भी ग्राम पंचायत अधिकारी ने कोई सूचना नहीं देना चाहते है इससे तो साफ तरीके से स्पष्ट हो रहा है कि इसमें कहीं न कही सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है वहीं राज्य सूचना आयोग मे दिनाक 03/09/2019 को दोनों पक्षों को बुलाया गया है जिसकी पजींकरण संख्या A 121954 है