कस्बे में खुला नया स्कूल, फीता काटकर हुआ उद्घाटन।

फतेहपुर सीकरी -: कस्बा�फतेहपुर सीकरी में शिक्षा के मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन हुआ। कस्बे के हाफजान गली में आर एस पब्लिक स्कूल के नाम से नया स्कूल खोला गया है। जिसमें नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी। एजुकेशन हिंदी व इंग्लिश मीडियम में दी जाएगी। विद्यालय के डायरेक्टर शाकिर अब्बासी व मैनेजर सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालय में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी। जिसमें शुरुआत से ही एनसीईआरटी के पैटर्न पर शिक्षा दी जाएगी। जिससे विद्यार्थी शुरुआत से एनसीआरटी के सिलेबस पर एजुकेशन हासिल कर कर आगे की पढ़ाई में दिक्कत ना आए। स्कूल में हवादार कमरे, अध्यापन कार्य के लिए उच्च शिक्षित अध्यापक हैं, खेलने के लिए ग्राउंड बच्चों के लिए और भी मनोरंजक चीजें होंगी जिससे बच्चों को पढ़ाई बोझ ना लगे। स्कूल का उद्घाटन फीता काटकर पूर्व चेयरमैन व प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम और प्रत्याशी डा. मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी नजीर खान, छुट्टन कुरैशी, मलखान गाइड, अली हुसैन, एएसआई गाइड नरेंद्र, गुड्डू अब्बासी, नरेंद्र नेताजी, मोसिम कुरैशी, घनश्याम, साबुद्दीन उस्मानी, त्रिलोकी आदि मौजूद रहे।

फतेहपुर सीकरी से साजिद उस्मानी पत्रकार