कटरा बिल्हौर हाईवे पर स्थित मकान को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर गिराया।


जनपद हरदोई के मल्लावां में स्थित कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर बना पक्का मकान प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर गिरा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के रास्ते में अवरोध उत्पन्न कर रहा था। यूपीडा प्रशासन द्वारा अखबारों में गजट करा कर और राजस्व तहसील के माध्यम से मकान मालिक को नोटिस दिए जाने के उपरांत भी कोई मामला बनता नहीं दिखाई दिया तो प्रशासन ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए मकान को बुलडोजर लगाकर तुड़वा दिया। मकान मालिक रमेश पुत्र रामसागर तिवारी निवासी तेजी पुर के परिजन मौके पर मौजूद थे जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इसका मुआवजा मिल गया है तो उन लोगों ने बताया कि हमें किसी प्रकार की न तो सूचना मिली है और ना ही मुआवजा दिया गया है। हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला के यूपीडा के डिप्टी कलेक्टर बीडी वर्मा ने बताया कि सारी कार्रवाई पूरी करने के बाद ही मकान तुड़वाया जा रहा है ।जिनका मकान तोड़ा जा रहा है उन्होंने अभी तक अपने कागज प्रशासन को नहीं सौपे हैं। जो भी इनका मुआबजा बनता है इनके खाते में भेजा जाएगा बशर्ते यह अपने कागज उपलब्ध कराएं। मकान तोड़े जाते समय तमाम लोग मौके पर मौजूद थे वहीं भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। तहसील से लेखपाल और नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।