लस्सी विक्रेता ने नवयुवक के साथ किया कुकर्म

मल्लावां थाना अंतर्गत जनपद हरदोई के मल्लावा कस्बे के मोहल्ला निवासी एक किशोर ने पुलिस में तहरीर देकर कुकर्म करने वाले के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की प्रार्थना की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला भगवन्त नगर निवासी किशोर ने लस्सी विक्रेता जगरूप पुत्र श्री राम के खिलाफ मल्लावां थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ठेका देसी शराब छोटा चौराहा के बगल में इसकी लस्सी की दुकान है गर्मियों में लस्सी और कोल्ड ड्रिंक का काम करता है वह लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर नव युवकों को फंसाता है और उनके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उनके साथ कुकर्म करता है। पीड़ित ने बताया कि ऐसा ही मामला उसके साथ भी हुआ है उसने नशीला पदार्थ मिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर लगातार धमकी देता था और ब्लैकमेल कर उसके साथ कुकर्म करता था। जब पीड़ित ने यह गलत काम करने से मना किया तो वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाली इंचार्ज शेषनाथ सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र मिला है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया है उसको जेल भेजने की कार्यवाही भी की जा रही है।