विद्युत मंडल की मनमानी के चलते किसान एवं विद्यार्थी परेशान

राजगढ़/सन्डावता- सारंगपुर तहसील के ग्राम भीलखेड़ा में 10 दिन से पंप की लाइट समय पर नहीं आने के कारण किसानों को मवेशियों को पानी पिलाने में किसानो को बड़ी दिक्कत किसान आ रही हैं। उनसे बिल तो पूरा वसूला जाता है,परंतु बिजली आधे समय ही दी जा रही है। कई किसानों का कहना है कि करीब 10-12 दिनो से समय पर बिजली नहीं आ रही है। वही ग्राम का विद्युत ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसके कारण विद्यार्थियों को परीक्षा के इस समय में अध्ययन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ताराचंद नागर, ललित नागर, भागीरथ नागर एवं अन्य किसानों के द्वारा बताया कि
6 से 7 महीने से जली हुई पड़ी है और बिल हर महीने वसूले जा रहे हैं।

इनका कहना है कि--
राज धाकड़
(किसान एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सारंगपुर)

बिजली विभाग वालों से मेरा निवेदन है कि हमें 12 घंटे बिजली मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है हमें सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक और शाम को 8:00 से 12:00 बजे तक मिलनी चाहिए जिसने की फसल में भी नुकसान नहीं होगा और हमारा समय भी पूरा हो जाएगा।