चोरों ने क्षेत्र में फैलाई दहशत।


मल्लावां थाना अंतर्गत कन्नौज मार्ग पर तेरवाकुल्ली चौराहे पर शटर तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों का सामान चोर चोरी कर ले गए ।इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव तेरवाकुल्ली निवासी आमीन की मोबाइल की दुकान मेन चौराहे पर है, बीती रात में चोरों ने रात में दुकान का ताला और शटर को तोड़ कर सारा सामान व नगदी समेत इन्वेटर बैट्रा, आधा दर्जन एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप, 12 वोल्ट बैटरी, चार्जर, डाटा केबल ,ईयर फोन,20 हजार की नगदी सहित करीब ₹500000 का सामान चोरी कर ले गए। वहीं लोगों ने बताया कि यह तेरवाकुल्ली चौराहे पर पहली चोरी नहीं है।इससे पहले भी दीपू राजपूत की दुकान पर भी मोबाइल फोन सहित कई लाख की चोरी हुई थी, जिसका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ। कमल दिवाकर का प्रेशर (धुलाई) का मोटर चोरी हुआ। ऐसे ही छेदा लाल का पानी वाला मोटर चोरी हुआ, जिसका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ। आज तक किसी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है ऐसे में पुलिस पर सवालिया निशान उठते हैं। अभी हाल ही में मल्लावां नगर में महिला के साथ चैन स्नैचिंग की भी घटना घटी जिस पर अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।जबकि घटनास्थल के पास पुलिस पिकेट होने के बावजूद भी चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।