अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की हुई मौत।

हरदोई जिला के माधव गंज थाना क्षेत्र के ग्राम रुकनापुर के पास कटरा बिल्हौर मार्ग पर स्थित एसएन इंटर कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधवगंज में ले जाकर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।जानकारी के अनुसार टक्कर लगने से अंकित 26 वर्ष पुत्र श्यामलाल व नीशू 25 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी नूरपुर हथौड़ा कोतवाली बिलग्राम मृतक दोनों आपस में चचेरे भाई थे।।