कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर कई यात्री ट्रेनों का ठहराव नही

कुचामन के विशाल पाटौदी ने किया ट्वीट

कुचामन के विशाल पाटौदी ने अपने ट्वीट हैंडल से देश के प्रधान मंत्री , रेलवे मंत्री , ओर कई आला अधिकारियों सहित नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल को एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन के लिए रेलवे अधिकारियो द्वारा ठहरावों के मामलों में लगातार दोहरा व्यवहार अपनाया जा रहा है । विशाल पाटौदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कुचामन स्टेशन पर ठहराव मांगने पर वाणिज्यिक औचित्य पूर्ण ना होने का हवाला देने वाले जोधपुर डिवीजन के अधिकारी दूसरी तरफ कुचामन से कम आय वाले स्टेशनों पर ठहराव के मामलों में यही नियम कायदे ताक पर रख देते हैं । कुचामन के साथ रेलवे अधिकारियों का ऐसा सौतेला व्यवहार क्यूँ है जबकि कुचामन स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार माँग की जा रही हैं यहाँ तक की सामाजिक संगठनों ने राजस्व की रेलवे को गारंटी भी दी है उसके बावजूद यहाँ सभी यात्री ट्रेनों का ठहराव नही हो रहा है जिसके चलते कुचामन सिटी ओर आसपास के लोगो को अन्य बड़े स्टेशन पर जाकर अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ती है जिससे भी कुचामन की आय पर सीधा असर पड़ता है ।