पीड़ित बालिका के पिता ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, थानाध्यक्ष ने किया घटना से इन्कार।

सीतापुर/ मिश्रित तहसील अंतर्गत स्थित थाना मछरेहटा के एक गांव के दो मनचलों द्वारा गलत नियत से बालिका के साथ दो दिन पहले की गई छेड़छाड़ की पुलिस से शिकायत करना बालिका और उसके परिजनों को कल उस समय भारी पड़ा जब आरोपियों ने पीड़ित बालिका की लात घुसों से जमकर पिटाई करके मरणासन्न कर दिया जिसको लेकर अब पीड़िता और उसके परिजनों द्वारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त पीड़ित बालिका के साथ सीओ सर्किल से न्याय की गुहार लगाने के लिए आए बालिका के पिता रामकुमार पुत्र सरजू निवासी ग्राम सतनपुर मजरा सिसेन्डी थाना मछरेहटा ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बीते सात मार्च को सायंकाल 7:00 बजे जब वह गांव के बाहर शौच के लिए गई थी जहां उसके साथ गांव के ही दो मनचलों सुनील और अनूप ने गलत नियत से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत थाने पर की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि कल आठ मार्च को थाने से लौटते समय सुनील अनूप ने अपने दो अन्य सहयोगियों सागर तथा रामकिशुन के साथ मिलकर उसकी पुत्री की यह कहते हुए लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी कि तुम मेरे खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत देने थाने क्यों गई थी आरोपियों की पिटाई से मरणासन्न हुई बालिका को साथ लाकर उसके पिता ने क्षेत्राधिकारी से मामले की लिखित शिकायत की है साथ ही इसके दूसरी तरफ पीड़ित बालिका के पिता ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या400154 230 15431 दर्ज करा कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है वही मछरेहटा थाने के सीयूजी नंबर पर संपर्क करके जब प्रकरण में जानकारी चाही गई तो थानाध्यक्ष ने बात को पलटते हुए कहा कि मेरी संज्ञानता में कोई मामला नहीं है सी ओ साहब ने फोन करके मुझे बताया है मैंने जानकारी के लिए पुलिस भेज दी है मछरेहटा पुलिस का यह कथन मामले को और पेचीदा इसलिए बना रहा है कि सात मार्च को थाने पर घटनाक्रम की दी गई तहरीर आखिरकार गई तो गई कहां जिसकी थाना पुलिस को जानकारी ही नही है,एक तरफ जहां प्रदेश शासन महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर रुख अपनाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ बालिका के साथ घटित छेड़छाड़ की उक्त गंभीर घटना से अनभिज्ञता दाल में काला होने की तरफ ही नहीं बल्कि संपूर्ण दाल काली होने की तरफ इशारा कर रही है।