मुख्यमंत्री का घोषणा कागजों में 5 माह बाद भी सक्ती जिले में एक भी काम नही हुआ स्वीकृत

मुख्यमंत्री का घोषणा कागजों में 5 माह बाद भी सक्ती जिले में एक भी काम नही हुआ स्वीकृत।

मुख्यमंत्री के घोषणा पर नही हो रहा अमल तो अब लोग किस पर करे विश्वास ऐसे में कैसे होगा क्षेत्र का विकास।

जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण 5 माह बीत जाने के बाद भी एक भी काम शुरू होना तो दूर स्वीकृति तक नही मिल पाया

जैजैपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा पहुंच कर वहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं एवं लोगों की समस्या और मागों को गंभीरता से सुन कर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की सौगात की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किया गया हैं। इसी कड़ी में नवीन जिला सक्ती अंतर्गत आने वाले विधानसभा जैजैपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 अक्टूबर 2022 को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां मुख्यमंत्री ने जैजैपुर के ग्राम पंचायत कांशिगढ़ एवं छपोरा में क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये की घोषणा किया गया था मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद लोगों को लगा था कि अब क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी सरकार की जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की खूब तारीफ हो रही थी लेकिन जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण 5 माह बीत जाने के बाद भी एक भी काम शुरू होना तो दूर स्वीकृति तक नही मिल पाया हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार की छवि धूमिल हो रही हैं अब लोग कहने लगे है कि मुख्यमंत्री के घोषणा भी अब कागजों में सिमट कर रह जाएगा। जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण सरकार बदनाम हो रही है जिसका असर आने वाले विधानसभा में पड़ सकता हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के घोषणा पर अमल नही करती है तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अब मुख्यमंत्री को उनकी घोषणा याद दिलाने रायपुर तक पद यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं।

विकासखण्ड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांशीगढ़ में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया घोषणा

ग्राम काशीगढ़ में मिडिल स्कूल भवन का निर्माण,ग्राम दतौद,मलनी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजेपुर में ट्रामा सेंटर निर्माण,जैजेपुर में कृषि गोदाम भवन निर्माण।जैजेपुर में पशु चिकित्सालय भवन और उसका अहाता निर्माण,ग्राम बेलकर्री में आंगनबाड़ी भवन निर्माण।
ग्राम अकलसरा से केकराघाट सीसी रोड निर्माण,ग्राम पेंड्री तथा कचंदा में पशु औषधालय का निर्माण,ग्राम भोथिया में मनकादाई मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण की सौगात दिया गया था परंतु आज पर्यंत तक अमल नही हो सका है

वि.ख.मालखरौदा के ग्राम पंचायत छपोरा में किये थे घोषणा

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री महोदय जी ने भेटमुलाकात कार्यक्रम के दौरान छपोरा में पुलिस चौकी,ग्राम हसौद में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला की स्थापना,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसौद का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन,ग्राम जमड़ी-हरेठी खुर्द-जुनवानी रोड निर्माण,मरघट्टी से रनपोटा पीएमजेएसवाय रोड,मिरौनी से नरियरा रोड एवं
ग्राम पंचायत आमापाली, वि.ख. जैजैपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण,ग्राम छिर्राडीह में प्रायमरी स्कूल भवन एवं आहाता निर्माण ग्राम हरदीडीह में प्रायमरी स्कूल भवन एवं आहाता निर्माण। घोषणा किये गए थे लेकिन आज पर्यंत तक घोषणा की अमल नही हुआ है