पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा के द्वारा थाना कोतवाली का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, होली पर्व के दृष्टिगत पैदल गस्त का सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,दिए गए उचित दिशा निर्देश।

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा के द्वारा थाना कोतवाली का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, होली पर्व के दृष्टिगत पैदल गस्त का सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,संबंधित को दिए उचित दिशा निर्देश।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/****


पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा के द्वारा थाना कोतवाली पीलीभीत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है।उक्त निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना कार्यालय,बैरिक,भोजनालय, महिला हैल्प डैस्क थाना परिसर एवं थाने के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण गहनता से किया तथा अभिलेखों के सही से रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना परिसर में अच्छी साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।सभी पुलिसकर्मियों को मेहनत व लगन से ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया है।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा के द्वारा आगामी त्योहार होली एवं शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।एसपी अतुल शर्मा द्वारा सुनहरी मस्जिद चौराहा आदि पर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तथा बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने व अतिक्रमण हटाने तथा सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल को और अधिक सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश गये हैं।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व जनता के व्यक्तियों, व्यापारियों एवं दुकानदारों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया है।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चन्द्र शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक थान कोतवाली एवं प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय फोर्स मौजूद रहा है।