दहेज में 101 रुपया लेकर कुचामन के पूर्व उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने की मिसाल पेश

नागौर जिले के कुचामन सिटी से पूर्व उपखण्ड अधिकारी गुर्जर समाज के आदरणीय रामसुख गुर्जर उपखण्ड अधिकारी रावतभाटा ने अपने सुपुत्र की शादी में टीके में 21 लाख रुपये की गाड़ी ओर 11 लाख वापिस लौटकर सिर्फ 101 ( एक सौ एक रुपये ) रुपये लेकर समाज से दहेज प्रथा नाम की कुरुतियों से मुक्ति होने का संदेश दिया
शादी के इस मौके पर बहुत से लोग शामिल हुए जिस पर समाज के लोगो ने आदरणीय उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर की इस पहल के लिए बधाई दी और समाज के चाहिए कि इस दहेज प्रथा को खत्म करके एक साधारण तरीके से अपने बेटे और बेटी की शादी करनी चाहिए । दहेज रूपी दानव की आग में लाखों करोड़ों बेटियों ने अपनी जान न्योछावर की है और आज भी कई बेटियां दहेज के नाम से पडताडित हो रही है