पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार

पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार इटियाथोक/गोंडा इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलेना निवासिनी अर्चना देवी पत्नी अनिल कुमार जिलाधिकारी गोंडा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित महिला ने अपने शिकायती पत्र में यह बताया है कि उसके घर के पास मुस्लिम की आबादी ज्यादा है मुस्लिम महिलाएं आए दिन जानबूझकर उसके घर के आस-पास कूड़ा करकट एवं गंदगी फिरती रहती है वह विरोध करने पर फौजदारी पर आमादा हो जाती है । पडोस के ही जरीना बेगम पत्नी ननके और में जमीन पत्नी दीन अली आए दिन झगड़ा व फौजदारी पर आमादा रहती है और विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है वहीं पीड़ित व उसके परिवार को मोहल्ले से छोड़कर जाने के लिए विवश किया जा रहा है पीड़ित महिला आजिज होकर जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना दिलचस्प होगा पीड़ित महिला को न्याय कब तक मिलता है यह आने वाला समय नहीं करेगा ।