चन्दौली, नौगढ़- तहसील परिसर में आज वकीलों ने SDM 3 महीने से ना बैठने पर किया संपूर्ण कार्य बहिष्कार,,, दीया चेतावनी गेट बंद करने का

चंदौली,नौगढ-इस संबंध में बताया जाता है कि सभी वकील मिलकर तहसील के गेट पर खड़े होकर किया विरोध की उप जिलाधिकारी संजीव कुमार 3 माह से तहसील का कार्य नहीं कर रहे हैं और ना ही बैठ रहेहै अपने चेंबर में ,आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने नारेबाजी जमकर किए और तहसील में प्रस्ताव करके संपूर्ण कार्य बहिष्कार करके अपना प्रस्ताव तहसील दार आनंद कुमार कनौजिया को प्रेषित किए और कहे कि हमारे तहसील में या तो किसी दूसरे उप जिलाधिकारी का चयन किया जाएगा हमारे वर्तमान के उप जिलाधिकारी संजीव कुमार को तहसील में बैठने के लिए बोला जाए ताकि हम लोगों का काम और क्षेत्र की जनता का हो सके उप जिलाधिकारी को ना बैठने से काफी काम विलंब हो रहा है इन्हीं सारी बातों को लेकर अधिवक्ताओं आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर उपजिलाधिकारी नहीं आते हैं तो कल हम लोग तहसील का गेट बंद करके धरना प्रदर्शन करेंगे अन्यथा उप जिलाधिकारी को तहसील भेजा जाए मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिलाजीत कुमार यादव, हेमंत कुमार मौर्य, रामचंद्र एडवोकेट, विनोद यादव, कैलाश मौर्य, विजय बहादुर सिंह यादव, बाबूलाल शर्मा, केएन मौर्य, रवि कुमार, जस लाल जोशी, कमला यादव इत्यादि अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किए