पीलीभीत में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी के द्वारा किया गया व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ गोष्ठी का आयोजन,व्यापारियों से कहा सड़क पर दुकान का सामान ना रखें,चौराहों से 100 मीटर की दूर

पीलीभीत में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी के द्वारा किया गया व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ गोष्ठी का आयोजन,व्यापारियों से कहा सड़क पर दुकान का सामान ना रखें,चौराहों से 100 मीटर की दूरी पर बनाएं टैक्सी वाहन स्टैंड,नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/

पीलीभीत पुलिस के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी के द्वारा सम्मेलन कक्ष में नगर के व्यापारियों के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ गोष्ठी का आयोजन किया गया है। श्री त्रिपाठी के द्वारा व्यापारियों से शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की गई है सभी व्यापारी बंधु अपनी दुकान के सामने बिक्री हेतु सामग्री ना लगाएं,अपनी दुकान के अंदर ही समस्त वस्तुएं रखी जाएं,बाहर नाली या फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी,सभी को उचित समय दिया गया है।फुटपाथ एवं नालियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न हो जिससे आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो।चौराहों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी टैक्सी एवं वाहन चौराहों से 100 मीटर दूर पर खड़े करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और सभी नगर पालिकाओं को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि टैक्सी स्टैंड हेतु उचित स्थान का चयन करते हुए स्थापित किया जाएगा। बैठक के दौरान व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्र0नि0 सुनगढ़ी,प्रभारी एलआईयू, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे हैं।