जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून एवं शन्ति व्यवस्था की बैठक सम्पन्न

पीलीभीत।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कानून एवं शान्ति व्यवस्था अभियोजन की समीक्षा बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई।अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पास्को,एससी/एसटी एक्ट, बलात्कार, महिला,बच्चों अपराधों सम्बन्धी मुकदमों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि महिला/बच्चों सम्बन्धी अपराधों व बल्तकार सम्बन्धी प्रकरणों की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये। अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा महिला पीडितों से सम्बन्धित मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुये उनका निस्तारण एवं अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया।कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि खनन, गौकशी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए और सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से भ्रामक/गलत खबरों पर विशेष ध्यान देते हुये उनका तत्काल खण्डन कराया जाये। समस्त उप जिलाधिकारी व नियमित क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा संवेदनशील विवादों एवं मुद्दो का निस्तारण तत्काल करायें।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)श्री रामसिंह गौतम,नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।