पूर्वांचल के अपकमिंग सुपरस्टार साका राज साहनी ने लहराया सफलता का परचम

देवरिया। भोजपुरी फिल्म ,,जिंदा दिल,, से मचाई ,,गदर... आपको बता दे की बीती 25. 26 जनवरी को फिल्म जिंदा दिल को भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर प्रदर्शित किया गया जो कि दर्शकों को पसंद आई फिल्म जिंदा दिल में रितेश पांडे व साका राज साहनी शुभी शर्मा व प्रियंका पंडित के साथ नजर आई निर्माता व एक्टर साका राज साहनी कि लगातार 8 सालों की मेहनत अब रंग लाई पिछले दिनों साका राज साहनी रंगबाज आजमगढ़ सूट हुई थी इसका ट्रीजर दर्शकों को यूट्यूब पर एसआरके म्यूजिक चैनल पर देखने को मिल रहा है बहुत जल्द देश की सभी समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए निर्माता साका राज साहनी इंजीनियर अरविंद कुमार निषाद की लिखी हुई फिल्म न्यू इंडिया की म्यूजिक पर काम शुरू करने की तैयारी में है और बहुत जल्दी इस फिल्म की शूटिंग पूर्वांचल व देश के अन्य हिस्सों में की जाएगी फिल्म जिंदा दिल एक देश भक्ति फिल्म थी इस फिल्म में देश प्रेम वा पाकिस्तान के घुसपैठियों को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है इस फिल्म में साका राज साहनी अपने माता-पिता का बदला लेने पाकिस्तान पहुंच जाते हैं फिल्म में मेरा किरदार जय वर्मा के नाम से जाना जाता है पाकिस्तान के आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए साका राज साहनी व रितेश पांडे ने इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया बहुत जल्द ही अरविंद कुमार निषाद की लिखी हुई फिल्म न्यू इंडिया की शूटिंग की जाएगी निर्माता साका राज साहनी का सपना है कि पूर्वांचल व देश के उभरते हुए कलाकारों को न्यू इंडिया फिल्म मौका दिया जाएगा इस फिल्म का ट्रेलर आते ही हिंदुस्तान की राजनीति में भूचाल आ जाएगा फिल्म न्यू इंडिया में देश में हो रहे रेप, लूटपाट, मर्डर, बेरोजगारी, शिक्षा, बॉर्डर पर हो रहे बमबारी जैसे मुद्दे को जड़ से खत्म करने का एक मैप तैयार कर इस फिल्म का लेखन इंजीनियर अरविंद कुमार निषाद ने किया है इस फिल्म के निर्देशक चंदन प्रजापति होंगे यह फिल्म वीरप्रताप फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माण होगी इसके निर्माता साका राज साहनी होंगे व सह निर्माता अजीत सिंह व पिंटू सिंह होंगे।