सिनेमा के सुनहरे पर्दे से टीवी के पर्दे पर -- हिरल जैन


राजस्थान में नागौर जिले के कुचामन के पास छोटे से ग्राम पांचवा से अपनी प्रतिभा फ़िल्म ओर टीवी के माध्यम से पुरी दुनिया को दिखाने के लिए हिरल जैन ने आज से 3 साल पहले मुम्बई की धरती पर कदम रखा तब इस नगरी मेंं बहुत ही कम पहचान थी अपनी मेहनत और लगन से हिंदी धारावाहिको के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू की । छोटे छोटे एपिसोडिक किरदार करके अलग अलग धारावाहिको के जरिये अलग अलग टीवी चेेन्नल पर धीरे धीरे नज़र आने लगी । उसने ये रिश्ता क्या कहलाता है , रुप ,फियर फाईल, क्राइम पेट्रोल , जीत गयी तो पिया मोरे ,शक्ति , मेरे साईं , ये है चाहते , फियर फ़ाईल ,गुडन तुमसे न हो पायेगा , सावधान इंडिया , क्राइम पेट्रोल 100 , क्राइम अलर्ट जैसे धारावाहिको में अभिनय देकर अपनी प्रतिभा को लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया है अभी भी सफर इस क्षेत्र में जारी है बस इंतज़ार है तो कोई अच्छे किरदार का ओर कंटीन्यूटी का जिससे वो अपने अभिनय से लोगो को अपनी प्रतिभा दिखा सके