बाबा रामदेव जैसे ही देश के अंदर नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं: शफी अहमद

पुलिस महानिदेशक राजस्थान को शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग

बदायूं: आज दिनांक 5 फरवरी 2023 को इस्लाम धर्म के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव के आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध राजस्थान पुलिस महानिदेशक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की यह शिकायती प्रार्थना पत्र बदायूं के कांग्रेसी नेता सफी अहमद के द्वारा दी गई है शिकायती प्रार्थना पत्र के अनुसार बाबा रामदेव इस्लाम तथा मुसलमान पर विवादित दिया है कि इस्लाम धर्म का मतलब होता है कि हिन्दुओं की लड़की को उठाओ तथा जेहाद के नाम पर आतंकवादी बनो। नमाज पढने के बाद कुछ भी करो, यह बयान उन्होंने राजस्थान के बाडमेर में एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए दिया है। इससे प्रार्थी सहित इस्लाम धर्म मानने वाले लोगों को आस्था तथा भावना को जान-बुझ कर ठेस पहुँचाने का काम किया है।अभियुक्त के इस बयान से देश में धार्मिक उन्माद फैल सकता है। शफी अहमद ने योग गुरु रामदेव के खिलाफ संतों की हालिया बैठक में अपनी टिप्पणी से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। योग गुरु ने हिंदू धर्म की तुलना इस्लाम और ईसाई धर्म से करते हुए मुसलमानों पर आतंक का सहारा लेने और हिंदू महिलाओं का अपहरण करने का आरोप लगाया था। ट्विटर के माध्यम से पुलिस महानिदेशक राजस्थान को शिकायती प्रार्थना पत्र के बाद कहा कि मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ रामदेव का बयान आपत्तिजनक है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। बाबा रामदेव जैसे ही लोग देश के अंदर नफरत का माहौल बनाने का कार्य कर रहे हैं हमें ऐसे लोगों से अपने देश को बचाने एवं देश का माहौल खराब होने से बचाने के लिए इनका बहिष्कार करना चाहिए