राजकीय महाविद्यालय पिहानी में प्लास्टिक से मुक्ति अभियान का किया गया आयोजन

अजीत सिंह

हरदोई महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - एक के तत्वावधान में पिहानी विकासखंड के ग्राम कुइयां में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में प्लास्टिक से मुक्ति अभियान के लिए जन जागरूकता रैली निकाली तथा डोर टू डोर कैंपेन करके लोगों को समझाया कि किस प्रकार प्लास्टिक ना केवल पर्यावरण के लिए बल्कि मानव और अन्य जीव जंतु के लिए बहुत खतरनाक है। ग्रामीणों और दुकानदारों को विद्यार्थियों ने समझाया कि सिंगल यूज पॉलिथीन की थैली का प्रयोग ना करें, इसके कारण कूड़ा कचड़ा इसमें जमा होता है तथा नालियों के रास्ते नदियों में पहुंचता है जिससे पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होता है। हम गायों को देख सकते हैं न जाने कितनी गाय की मृत्यु पॉलिथीन निगलने के कारण हो जाती है। इस अवसर पर एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। विद्यार्थियों ने तख्तियां लेकर गली गली और घर घर जाकर प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ के नारे लगाए । लोगों को जूट और कपड़ों से बने कैरी बैग का प्रयोग करने की सलाह दी । जन जागरूकता रैली के साथ साथ स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके प्लास्टिक की थैलियों का निस्तारण किया। विद्यार्थियों ने स्वच्छता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के स्लोगन दीवारों पर लिखे। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। चौथे दिन के शिविर में स्वयंसेवकों के शारीरिक विकास के लिए योग एवं व्यायाम कराया गया। व्याख्यान सत्र में प्राचार्य विवेक तिवारी ने 'वैश्विक अर्थव्यवस्था और गरीबी ' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि महंगाई और मंदी इन दोनों ही स्थितियों में गरीब को संकट में डाल देती हैं। गरीबी उन्मूलन के लिए सभी देशों ने अपने अपने लिए गरीबी उन्मूलन की योजनाएं बनाई परंतु आज भी विकासशील देशों और तृतीय विश्व के देशों में गरीबी एक प्रमुख चुनौती है। भारत मैं पांचवी और छठी योजना में गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रम जोर शोर से चलाए गए परंतु आज भी एक चौथाई से अधिक आबादी भारत में गरीबी की रेखा के नीचे है। आज के कार्यक्रम में दिवस अधिकारी कुंती देवी, हर्षित सोनी शिखा गुप्ता अंशुमान सिंह रहे तथा टीम लीडर धम्मदीक्षा उदय प्रताप मोहम्मद अशरफ शिल्पी गौतम, दामिनी चौधरी सोहाना विनीत पंछी देवी सचिन और देवेश प्रताप रहे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रीति वर्मा प्रधान प्रतिनिधि रामविलास वर्मा डॉ जितेंद्र कुमार शिव मोहन पत्रकारगण विद्यार्थियों के साथ साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।