निलंबित पटवारी राजस्व मंत्री से बहाली करानें के लिए करेंगे आवेदन

शासकीय भूमि को बेंचनें के मामले मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने किया है निलंबित

बैकुण्ठपुर। मुख्यालय मे इनदिनों भू-माफियाओं के द्वारा किये जा रहे आतंक से कई लोग अंजान है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जिस प्रकार कुछ भू-माफियाओं के द्वारा झुठ बोलकर किसानों से कम भूमि का सौदा करते है और पुरी जमीन ही खरीद लेते है। इस बात की जानकारी जब विक्रेता को लगती है तब वह पटवारी व तहसील के चक्कर काटनें को मजबुर हो जाते है। इसी तरह शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री भी भू-माफिया पटवारियों से मिलकर कर रहे है। ऐसा जिला मुख्यालय में ही नहीं अपितु पूरे जिले में हो रहा है, ऐसी शासकीय जमीनें सैकड़ों की संख्या में होंगी।जिनकों भू-माफियाओं के द्वारा नोटों के बंडलों के वजन से नियमों को ताक मे रख कर भूमि की बिक्री कर दी गई है। राजस्व विभाग सहित अन्य शासकीय कर्मचारी भी इस मामले में जुड़े हुए हैं। वही बैकुंठपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का मंडलपारा में एक शासकीय जमीन को बेचने के मामले में एक पटवारी को निलंबित भी किया गया। निलंबन की कार्यवाही विभागीय जांच होने के बाद की गई। इतना ही नहीं इसके बाद खरवत की जमीन में भी निलंबित पटवारी के द्वारा नियमों के ताक में रखकर रिकॉर्ड को दुरुस्त किया गया था जिसकी शिकायत भी दस्तावेज सहित तहसीलदार बैकुंठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर व कलेक्टर कोरिया को की गई थी। उक्त शिकायत की भी विभागीय जांच की गई जिसम शिकायत सही पाया गया, इस शिकायत पर भी अधिकारियों ने कार्यवाही करने की बात कही है। इसी बीच 26 जनवरी के पर्व पर राज्य के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ध्वजारोहण करने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे हैं इस दौरान निलंबित पटवारी के द्वारा राजस्व मंत्री से मुलाकात कर बहाली के लिए आवेदन दिया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि निलंबित पटवारी को राजस्व मंत्री बहाल करने के आदेश कलेक्टर कोरिया को देते हैं या फिर जांच कर कलेक्टर कोरिया विनय कुमार को निलंबित पटवारी के बहाली की जिम्मेदारी देंगे। सुत्र।